Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़loudspeakers on mosques in Sambhal Strictness case registered against two more Imams

संभल में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती, दो और इमामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संभल में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। बुधवार को पुलिस ने दो और इमामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इससे पहले अनार वाली मस्जिद, सरायतरीन की जामा मस्जिद के इमामों पर पिछले दो महीनों में कार्रवाई की जा चुकी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
संभल में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर सख्ती, दो और इमामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संभल में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। बुधवार को पुलिस ने दो और इमामों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इससे पहले अनार वाली मस्जिद, सरायतरीन की जामा मस्जिद के इमामों पर पिछले दो महीनों में कार्रवाई की जा चुकी है। अफसरों ने हिदायत दी है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण और उसके बाद भड़की हिंसा के बाद से एक्शन में है। बिजली चोरी, अतिक्रमण के साथ ही लाउडस्पीकरों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन धार्मिक स्थलों को लेकर अतिरक्ति सतर्कता बरत रहा है। इस संबंध में अफसरों ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर हिदायत दी थी कि धर्मस्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाए जाए। इसके बाद भी 13 दिसंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र में अनार वाली मस्जिद पर जुमा के दिन तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया गया। जिस पर पुलिस ने इमाम तहजीब को गिरफ्तार किया और ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

ये भी पढ़ें:काशी में बाहरी वाहनों की नोएंट्री, शहर में केवल UP-65 को प्रवेश, एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ें:UP के इस शहर में पेट्रोलियम भंडार की संभावना, सर्वे के बाद ONGC की ड्रिलिंग शुरू
ये भी पढ़ें:दो बहनों से शादी के लिए सगे भाइयों की पहुंची बारात, कार पर बिगड़ी बात, बवाल

18 जनवरी को हयातनगर थानांतर्गत सरायतरीन की जामा मस्जिद के इमाम रियाजुल हक निवासी गंगवार थाना हसनपुर जिला अमरोहा के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। 22 जनवरी को बहजोई में कुरैशियान मस्जिद पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर इमाम आलेनवी निवासी कुरैशियान और ईदगाह मस्जिद के इमाम रिहान निवासी तालगांव जिला शाहजहांपुर हाल निवासी ईदगाह मस्जिद कोतवाली बहजोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा पर सपा ने रिपोर्ट जारी की, अखिलेश बोले- ऊपरी अदालत जाने पर ले रहे राय
ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के पीछे ISI और अलकायदा, खुफिया इनपुट से खलबली, जांच का दायरा बढ़ा
ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के लिए मदरसों से बुलाए गए थे छात्र, 93 अब भी फरार, इनाम की तैयारी

गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान यहां पर हिंसा फैल गई थी। इसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी। प्रशासन ने उपद्रवियों की तरफ से चलाई गई गोली से ही चारों युवकों की मौत की बात कही थी। मामले की जांच का जिम्मा सरकार ने एक न्यायिक आयोग को दिया है। न्यायिक आयोग की टीम दो बार यहां का दौरा कर सुनवाई कर चुकी है। हिंंसा करने वालों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें