Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal violence Students called from madrassas of neighboring districts 93 still absconding preparation to reward

संभल हिंसा के लिए पड़ोसी जिलों के मदरसों से बुलाए गए थे छात्र, 93 अब भी फरार, इनाम घोषित करने की तैयारी

यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मदरसा के छात्रों को बुलाया गया था। इसे लेकर पुलिस को कई पत्र मिले हैं। पुलिस इन पत्रों की जांच में जुट गई है। वहीं, हिंसा में शामिल 93 उपद्रवियों पर इनाम घोषित करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मदरसा के छात्रों को बुलाया गया था। इसे लेकर पुलिस को कई पत्र मिले हैं। पुलिस इन पत्रों की जांच में जुट गई है। वहीं, हिंसा में शामिल 93 उपद्रवियों पर इनाम घोषित करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है। पुलिस ने वीडियो से निकाले गए फुटेज के बाद इन लोगों को हिंसा में आरोपी बनाया था। इन लोगों की तस्वीरें भी जारी की गई थीं।

शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में आसपास के जिलों से मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को भी बुलाया गया था। रामपुर, बुलंदशहर और हापुड़ जिलों से पुलिस को मिले पत्रों में इसका उल्लेख किया गया है। वहीं बवाल के 93 आरोपियों पर इनाम घोषित किया जाएगा। पुलिस की टीमें 400 उपद्रवियों के फोटो जारी कर चुकी है। हिंसा मामले में अभी तक 12 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, जिसमें से सात प्राथमिकी पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई हैं।

ये भी पढ़ें:संभल में मिला मंदिर 1000 साल पुराना, अफसरों ने कराई सफाई, पूजा-पाठ भी शुरू हुई
ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद के पास बिजली चोरी पर नकेल, अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, ध्वस्तीकरण
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने उठाया हाथरस का मुद्दा, बोले- यूपी में संविधान नहीं मनुस्मृति लागू

वहीं चार प्राथमिकी मृतकों के परिवार के लोगों ने दर्ज कराई हैं। कोट गर्वी मोहल्ला निवासी नसीम ने भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि उसके भतीजे वसीम को तुर्क बिरादरी के लोगों ने हिंसा के दौरान गोली मारी थी। पुलिस अब तक 40 उपद्रवियों को जेल भेज चुकी है। 93 उपद्रवियों की भी पहचान कर चुकी है। इनकी गिरफ्तारी के पुलिस टीम लगी हैं।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया जाएगा। कई जिलों से गोपनीय पत्र मिले हैं, जिनमें मदरसों के छात्रों के 24 नवंबर को संभल आने की बात कही गई है। इन पत्रों की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें