Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Liquor and beer shops will remain closed for 2 days from today evening in these districts of UP

यूपी के इन जिलों में आज शाम से 2 दिन बंद रहेगी शराब-बियर की दुकानें, इस डेट को भी नहीं खुलेगी

यूपी में कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद पर सीटों पर 20 को मतदान है। आज शाम से पांच बजे से 20 नवम्बर को मतदान समाप्त होने तक हो बंद रहेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:45 PM
share Share

यूपी के नौ सीटों पर उपचुनाव है। कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद पर सीटों पर 20 को मतदान है। 18 नवम्बर की सायं पांच बजे से 20 नवम्बर को मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन 23 नवम्बर को मतगणना समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेगी।

उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन के द्वारा मतदान से लेकर मतगणना तक भी सभी तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि 20 नवम्बर को मतदान को लेकर सर्वाजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर की सायं पांच बजे से 20 नवम्बर को मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन 23 नवम्बर को मतगणना समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेगी।

मतगणना स्थल के चारों ओर 8 किमी दूरी तक स्थित आबकारी के समस्त थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप के फुटकर अनुज्ञापन, भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन आदि सभी बंद रहेगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें