Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Lathmar Holi Mathura administration issued QR code for routes parking and hotels

लट्ठमार होली में मथुरा जाने का है प्लान तो क्यूआर कोड कर लें स्कैन, भटके हुए को दिखाएगा राह, जानें सबकुछ

बरसाना लट्ठमार होली को लेकर मथुरा पुलिस ने भटके पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए क्यूआर कोड जारी किया है। जिसे स्कैन करने पर बरसाना का नक्शा खुल जाएगा। नक्शे के आधार पर श्रद्धालु अपने पार्किंग स्थल व धर्मशाला, गेस्ट हाउस पहुंच जाएंगे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मथुराMon, 3 March 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
लट्ठमार होली में मथुरा जाने का है प्लान तो क्यूआर कोड कर लें स्कैन, भटके हुए को दिखाएगा राह, जानें सबकुछ

मथुरा की लट्ठमार होली देश-विदेश में प्रसिद्ध है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। बरसाना और नंदगांव में ये होली देखने को मिलती है। इस बार मथुरा पुलिस ने लट्ठमार होली के दौरान भटके पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए क्यूआर कोड बनाया है। जिसे स्कैन करने पर बरसाना का नक्शा खुल जाएगा। नक्शे के आधार पर श्रद्धालु अपने पार्किंग स्थल व धर्मशाला, गेस्ट हाउस पहुंच जाएंगे। यहां तक श्रद्धालुओं से जुड़ी अन्य जानकारी भी दी गई है।

बरसाना की लट्ठमार होली में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु श्रीजी के धाम बरसाना में आते हैं, जिनको वाहनों को विभिन्न पार्किंग स्थलों पर रोक दिया जाता है। इसके कारण पर्यटक राह भटक जाते हैं। भटके श्रद्धालुओं को सही रास्ता दिखलाने के लिए पुलिस विभाग ने बरसाना होली 2025 के नाम से कोड बनाया है, जिसको विभिन्न मार्गों व प्रमुख जगहों पर लगा दिया जाएगा। रास्ता भटकने वाले श्रद्धालु अपने मोबाइल पर इस कोड को स्केन करेंगे तो बरसाना का नक्शा खुल जायेगा। श्रद्धालु उक्त नक्शे के आधार पर अपने गंतव्य तक पहुंच कर अपनों से मिल लेगा। पुलिस की इस पहल को कस्बावासियों ने सराहा गया।

ये भी पढ़ें:बांके बिहारी की होली गाइडलाइन जारी, मंदिर प्रबंधन ने की ऐसे भक्तों न आने की अपील

वृद्ध, बीमार और गर्भवतियों को न आने की अपील

जिला प्रशासन ने 7 मार्च को लड्डू होली और 8 मार्च को लट्ठमार होली देखने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बुजुर्ग, छोटे बच्चे, शारीरिक अक्षम, गंभीर बीमारी से पीड़ित व प्रेग्नेंट महिलाएं न आए। साथ ही अनुरोध किया गया है कि पर्यटक अपने गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करके लाडली जी मंदिर में राधाजी के दर्शन करने आएं।

ये भी पढ़ें:होली में नए जुलूस की नहीं मिलेगी अनुमति, पहले की परंपरा ही मान्य: डीजीपी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ के बाद भी संगम स्नान का सिलसिला जारी, भीड़ से बचने के लिए अब पहुंचे भक्त

बांके बिहारी मंदिर की भी गाइड लाइन जारी

वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली के उत्सव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। मंदिर प्रबंधन ने उन भक्तों को होली में न आने की अपील की है। जिन्हें रंगों से एलर्जी है या जो रंगों को लेकर असहज महसूस करते हैं। इसके अलावा बीमार, बुजुर्ग, बच्चों को भी भीड़ के कारण मंदिर न आने की सलाह दी गई है। साथ ही दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का रंग भी मंदिर में न लाने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।