सिविल जज जूनियर डिवीजन रवि पांडेय ने पदभार संभाला
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट का पूजन अर्चन किया गया। जज रवि पांडेय का स्वागत किया गया और विधायक रोमी साहनी ने न्यायालय में सोलर सिस्टम के लिए 50 हजार रुपये की राशि दी। यह पलिया की...

पलियाकलां। सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट स्थापित होने व सिविल जज जूनियर डिवीजन की तैनाती के बाद शुक्रवार को न्यायलय भवन का पूजन अर्चन किया गया। इससे पहले यहां पर तैनात किए गए सिविल जज जूनियर डिवीजन रवि पांडेय का वकीलों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें न्यायिक कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर विधायक रोमी साहनी ने न्यायलय भवन में सोलर सिस्टम लगाने के लिए 50 हजार रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई। दो दिन पहले उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश ने पलिया में सिविल जज जूनियर डिवीजन का पद सृजित करके उस पर सिविल जज जूनियर डिवीजन के रुप में रवि पांडेय की नियुक्ति कर दी थी। शुक्रवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन रवि पांडेय पलिया पहुंचे और अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके यहां पहुंचने पर वकीलों ने समारोह आयोजित कर उनका स्वागत किया और उनका हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक रोमी साहनी ने कहा कि पलिया की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी हुई है। पर हमें यहीं पर रुकना नहीं है। उन्होंने वकीलों की मांग पर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में सोलर लाइट सिस्टम लगवाने के लिए 50 हजार रुपये उपलब्ध कराए। विधायक ने इससे पहले भी भवन निर्माण में एक लाख रुपये की सहायता की थी। इस मौके पर भाजपा नेता रवि गुप्ता सहित बार एसोसिएशन के वकील व शहरवासी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।