Lucknow University Vice Chancellor Visits Lakhimpur Colleges for Collaboration and Growth विवि से महज परीक्षा तक का ही रिश्ता न रखें महाविद्यालय: कुलपति, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLucknow University Vice Chancellor Visits Lakhimpur Colleges for Collaboration and Growth

विवि से महज परीक्षा तक का ही रिश्ता न रखें महाविद्यालय: कुलपति

Lakhimpur-khiri News - लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने लखीमपुर जिले में निजी महाविद्यालयों के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का संबंध केवल परीक्षा तक सीमित नहीं होना चाहिए। कुलपति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 12 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
विवि से महज परीक्षा तक का ही रिश्ता न रखें महाविद्यालय: कुलपति

लखीमपुर। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय रविवार की दोपहर में जिले में पहुंचे। निजी महाविद्यालयों के आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कुलपति का महाविद्यालयों के प्रबंधकों, प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया। कुलपति ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की साख आज तेजी से बढ़ी है। उन्होंने महाविद्यालयों के प्राचार्य से कहा कि विश्वविद्यालय से रिश्ता सिर्फ परीक्षा तक न रखें। शिक्षक छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी आएं यहां की उपलब्धियां देखें और प्रवक्ताओं से बातचीत करें। विशिष्ट अतिथि प्रो. अवधेश कुमार त्रिपाठी अधिष्ठाता सीडीसी, प्रो. संगीता साहू निदेशक आईक्यूएसी लखनऊ विश्वविद्यालय व डॉ. एसके पाण्डेय एडिशनल डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल जिला लखीमपुर व हरदोई रहे।

टीम का स्वागत सबसे पहले ओयल में किया गया। इसके बाद मनुलॉ डिग्री कालेज में अभिनंदन हुआ। शहर के एक होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय जिले के महाविद्यालयों के लिए मात्र परीक्षा संस्थान नहीं है। महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य व शिक्षकों छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय लेकर आएं और वहां के म्यूजियम दिखाएं। उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, रूस, ओमान नेपाल आदि देशों से मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं। कुलपति को महाविद्यालय के प्रबंधकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता रमेश कुमार सिंह अध्यक्ष खीरी सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन ने की। संचालन चंद्र शेखर सिंह डायरेक्टर रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज ने की। इस दौरान विजेंद्र कुमार सिंह मैनेजर डॉ. भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज मुरादनगर, विपिन वर्मा चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय, डॉ. अरविंद वर्मा कमला डिग्री कॉलेज, कपिल श्रीवास्तव मनु ला डिग्री कॉलेज, बाबूराम रामेश्वर दयाल डिग्री कालेज, श्रीराम भजन सिंह महाविद्यालय, रामसागर शम्भूदयाल महाविद्यालय, बाबूरामेश्वर दयाल लॉ कालेज, लखीमपुर कालेज आफ एजुकेशन, अजय शांति डिग्री कालेज, गुरु द्रोणाचार्य डिग्री कालेज सहित अन्य महाविद्यालयों के प्रबंधक व शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।