हल्द्वानी में दो कारें धूं-धूं कर जलीं, खीरी के लिपिक का परिवार जख्मी
Lakhimpur-khiri News - हल्द्वानी में रविवार को दो कारों के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत और चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसा चोरगलिया के पास हुआ जब एक कार ने ओवरटेक करते समय दूसरी कार को टक्कर मारी। घायलों को...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। । हल्द्वानी में रविवार को दो कारों में आमने-सामने से टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि लखीमपुर में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के लिपिक और उनके परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि रविवार को हल्द्वानी से जा रही कार की चोरगलिया स्थित प्रतापपुर के पास सितारगंज से आ रही ऑल्टो कार से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो कार चालक पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी 52 वर्षीय पुष्कर गोबाड़ी पुत्र बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा 22 वर्षीय मयंक गोबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता-पुत्र किसी काम से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।
वहीं, दूसरी कार सवार लखीमपुर में तैनात ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में लिपिक हल्द्वानी निवासी विकास, उनकी पत्नी ऋतु के अलावा दो बच्चे सूरज, सूभी और एक रिश्तेदार की बेटी अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी नैनीताल घूमने आए थे। कार विकास चला रहे थे। लौटते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। प्रतापपुर मोड़ के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। चंद मिनटों में कारें जल गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।