Demand to Make Palia a District Memorandum Submitted to Chief Minister पलिया को जिला बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDemand to Make Palia a District Memorandum Submitted to Chief Minister

पलिया को जिला बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - पलिया को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में हवाई पट्टी, दुधवा नेशनल पार्क और भारत-नेपाल सीमा जैसी विशेषताओं को उजागर किया गया है। भाजपा नेता रवि गुप्ता ने यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 19 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
पलिया को जिला बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

पलिया को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को सौंपा गया है। ज्ञापन में हवाई पट्टी, दुधवा नेशनल पार्क व भारत नेपाल सीमा सहित अन्य बिंदुओं को दर्शाते हुए जिला बनाए जाने की आवश्यकताएं गिनाईं गईं हैं। शुक्रवार को पलिया जिला बनाओ मंच के बैनर तले मंच के संयोजक व भाजपा नेता रवि गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में देश की आंतरिक सुरक्षा व राष्ट्रीय सम्मान के लिए पलिया को जिला बनाए जाने की आवश्यक रखी गई। इसके अलावा पलिया क्षेत्र की विशेषताओं जैसे पलिया स्थित हवाई पट्टी, दुधवा नेशनल पार्क, भारतीय सेना एसएसबी मुख्यालय, जिले का सबसे बड़ा क्षेत्र फल, भारत नेपाल सीमा, जिला मुख्यालय की पलिया तहसील के गांवों से बड़ी दूरी व मुंशिफ कोर्ट और समस्याओं के बारे में बताते हुए पलिया को जिला मुख्यालय का दर्जा घोषित किए जाने की मांग की गई है। रवि गुप्ता ने बताया कि वह पिछले काफी अरसे से पलिया को जिला बनाने की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलिया के जिला न बनने तक उनका प्रयास जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल के निरंकार प्रसाद बरनवाल, विकास दीक्षित, संजय कुमार, कमलनाग आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।