Thieves Target IAS Officer s Home in Kushinagar Rising Burglary Concerns चोरों का दुस्साहस, विशिष्ट लोगों के घरों को भी नहीं छोड़ रहे, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsThieves Target IAS Officer s Home in Kushinagar Rising Burglary Concerns

चोरों का दुस्साहस, विशिष्ट लोगों के घरों को भी नहीं छोड़ रहे

Kushinagar News - कुशीनगर में चोरों ने आईएएस अधिकारी के घर सहित कई घरों को निशाना बनाया। रविवार को आईएएस अधिकारी मनोज कुमार राय के घर का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया गया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 2 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
चोरों का दुस्साहस, विशिष्ट लोगों के घरों को भी नहीं छोड़ रहे

कुशीनगर। थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि आम हो या खास, किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। बगही निवासी एक आईएएस अधिकारी के घर को भी चोरों ने निशाना बना दिया। बीते रविवार को चोरों ने आईएएस अधिकारी के घर का भी ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और चोरी के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम लगा दी, लेकिन पुलिस के हाथ चोर नहीं लग पाए हैं। पटहेरवा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरियां हो रही हैं। लोग पुलिस को चोरी की सूचना देते हैं, लेकिन चोर पकड़े नहीं जाते।

क्षेत्र के महुअवा निवासी ऋषभ तिवारी का परिवार बीते दिनों कुम्भ स्नान करने गया था, तभी चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। परिवार के लोग घर आए तो सामान गायब देख सन्न रह गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। गृहस्वामी ने तहरीर दी, लेकिन चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो पाया। नरायनपुर रामसहाय निवासी नंदलाल राय के बन्द मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। गृहस्वामी की तहरीर पर केस दर्ज हुआ, लेकिन खुलासा नहीं हुआ। पटहेरवा थाना क्षेत्र में हद तो तब हो गई, जब बगही निवासी आईएएस अधिकारी मनोज कुमार राय, जो लखनऊ में विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात हैं। बगही गांव के बीच में उनका पैतृक आवास है, जहां बीते रविवार को उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चुरा लिया। इस बात की जानकारी उन्हें गांव के लोगों ने फोन पर दी। सूचना पर उन्होंने थाने में तहरीर दी। मामले मे फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वॉडभी जांच के लिए पहुंचा, लेकिन अब जांच ही चल रही है। इस संबंध में सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने बताया कि जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।