Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKushinagar New Admission Process for Industrial Training Institutes by September 15

आईटीआई में चतुर्थ चरण का प्रवेश 24 सितंबर तक

कुशीनगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि तृतीय चरण के बाद रिक्त सीटों के लिए नवीन विकल्प पंजीकरण 15 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की ग्रुपवार मेरिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 18 Sep 2024 04:59 AM
share Share

कुशीनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में स्थित राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में तृतीय चरण के बाद रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्थान के अभ्यर्थियों से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थानों में नवीन आवेदनकर्ताओं से आनलाईन आवेदन 15 सितंबर तक आमंत्रित किये गये थे। ऐसे में समस्त चयनित अभ्यर्थियों का ग्रुपवार मेरिट की सूची सम्बंधित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध करा दी गयी है।

उन्होंने बताया कि राजकीय एवं निजी संस्थान के पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची उनके लॉगिन में उपलब्ध होगी, जिसके अनुसार वे नियमानुसार पूर्ण करें।

राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी स्थायी (गृह जनपद) व स्थायी से सम्बंधित जनपद की सीटों में प्रवेश के पात्र होंगे। राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए रैंक पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक एवं नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त होंगे। अभ्यर्थी18 सितंबर से 23 सितंबर तक सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। बताया कि निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया चतुर्थ चरण में राजकीय संस्थानों के रिक्त सीटों पर चयन व प्रवेश जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा 24 सितंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें