आईटीआई में रिक्त सीटों पर करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश में आईटीआई प्रवेश 2024 के द्वितीय चरण की कई सीटें अभी भी खाली हैं। पंजीकृत उम्मीदवार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि वेबसाइट पर...
कुशीनगर। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उप्र द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2024 के द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया भी कई सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार, संस्थानवार व व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट http://www.scvtup.in पर उपलब्ध है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थियों से रिक्त सीटों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। रिक्त सीटों पर आवेदन 31 अगस्त से 2 सितंबर रात 12 बजे तक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम व द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, वह वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक पर रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन आवेदन करें। इसमें मोबाईल नंबर, जन्म तिथि व वर्ग की प्रविष्टि करनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश के लिये संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण के लिये उपवर्ग व लिंग का विकल्प भर कर पंजीकृत करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।