बदमाशों की तलाश में गोरखपुर पहुंची पुलिस टीम
Kausambi News - कॉपर लदे ट्रक की लूट के बाद चालक सरवल मल्ल की हत्या कर दी गई। मल्ल ने 11 मई को गुजरात से कानपुर के लिए ट्रक निकाला था। उसकी लाश ककोढ़ा गांव के पास मिली, जिसमें सिर और पेट में गोली मारी गई थी। पुलिस ने...

कॉपर लदे ट्रक की लूट के बाद चालक की हत्या के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में गोरखपुर तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को भी उठाया है। एएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पूछताछ कर रही है। राजस्थान के अजमेर के नसीराबाद थाना क्षेत्र के जगपुरा निवासी ट्रक चालक व मालिक सरवल मल्ल (40) पुत्र भगवान सहाय 11 मई को गुराजत के वापी से कॉपर लेकर कानपुर के लिए निकला था। शुक्रवार की रात करीब दस बजे सरवल मल्ल के ट्रक का टोल सिहोरी टोल प्लाजा पर कटा।
शनिवार की रात सरवल मल्ल की ककोढ़ा गांव के सामने बसेरा ढाबा के बगल में झाड़ियों में लाश मिली। ट्रक चालक के सिर व पेट में गोली मारकर हत्या की गई थी। ट्रक चालक की लाश मिलने के बाद रात में ही पुलिस सक्रिय हो गई थी। चालक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पुलिस परिजनों के संपर्क में रात में आ गई थी। इसी बीच पुलिस को कोखराज के एक ढाबा के समीप से लावारिश हालत में अर्टिगा कार मिली। इसके बाद एसपी राजेश कुमार ने एएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया। एक टीम बदमाशों की तलाश में गोरखपुर पहुंच चुकी है। दो संदिग्धों को भी उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। एएसपी भी इन संदिग्धों से पूछताछ कर चुके हैं। सरवर ने रात दस बजे अंतिम बार परिवार से की थी बात गुजरात के वापी से कॉपर लदे ट्रक को लेकर कानपुर के लिए निकले सरवर मल्ल ने शुक्रवार की रात परिजनों से अंतिम बार करीब दस बजे बात की थी। सरवर मल्ल उस वक्त कोखराज टोल प्लाजा के समीप था। इस बीच ट्रक का टोल भी कटा था। पुलिस इन बातों से उस जगह का पता लगा रही है, जहां चालक की हत्या की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।