Serious Allegations Against Teacher Parents Complain of Bad Touch at Primary School बैड टच के आरोप में बीआरसी सम्बद्ध किया गया शिक्षामित्र, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSerious Allegations Against Teacher Parents Complain of Bad Touch at Primary School

बैड टच के आरोप में बीआरसी सम्बद्ध किया गया शिक्षामित्र

Kausambi News - बीआरसी कड़ा के प्राथमिक विद्यालय पचासा में शिक्षामित्र रवींद्र नाथ पर छात्रा को बैड टच करने का आरोप लगा है। अभिभावकों ने बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा से शिकायत की, जिसके बाद शिक्षामित्र को बीआरसी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 18 May 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
बैड टच के आरोप में बीआरसी सम्बद्ध किया गया शिक्षामित्र

बीआरसी कड़ा के प्राथमिक विद्यालय पचासा में तैनात शिक्षामित्र के विरुद्ध छात्राओं के अभिभावकों ने बैड टच की शिकायत की थी। आरोप को गंभीरता से लेते हुए बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शिक्षामित्र को बीआरसी से संबद्ध करते हुए जांच बीईओ चायल हिना सिद्दीकी व सिराथू की प्रज्ञा सिंह को सौंपा है। शिक्षामित्र रवींद्र नाथ पर कक्षा चार में प्रवेश लेने आई छात्रा को बैड टच करने का आरोप है। इसकी शिकायत छात्रा के अभिभावक ने उच्चाधिकारियों से करते हुए जांच महिला अधिकारी से कराने की मांग की थी। अभिभावक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने शिक्षामित्र रवींद्र नाथ को तत्काल प्रभाव से बीआरसी से संबद्ध करते हुए बीईओ चायल व सिराथू को जांच अधिकारी नामित किया है।

बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नामित जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षामित्र के विरुद्ध गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, छात्रा को बैड टच किए जाने को लेकर विद्यालय जाने वाली अन्य छात्राओं के परिजनों में रोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।