पांच अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि
Kausambi News - सीएम डैश बोर्ड पर जिले की खराब प्रगति को लेकर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने पांच अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीडीओ की कार्रवाई से...

सीएम डैश बोर्ड पर दिनोदिन जिले की खराब प्रगति पर सीडीओ ने गंभीर रुख अख्तियार किया है। मामले में उन्होंने पांच अफसरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इतना ही नहीं चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीडीओ की कार्रवाई से संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया है। सीएम डैश बोर्ड पर विभागीय पोर्टलों के इंटीग्रेशन के माध्यम से विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट को सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने संज्ञान में लिया है। इस दौरान उन्होंने पाया कि अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मंझनपुर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी हरवंश सिंह प्रांतीय खंड, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दयाशंकर सिंह बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार की प्रगति बेहद खराब है।
मामले में उन्होंने पांचों अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इनके अलावा परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव, सीवीओ अशोक कुमार व डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह की खराब प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।