Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीPolice Urges Unity in Katra Village Ahead of Durga Idol Immersion

बहकावे में आकर झगड़ा नहीं करें : इंस्पेक्टर

करारी क्षेत्र के कटरा गांव में चार साल पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामा हुआ था। पुलिस ने भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए नागरिकों के साथ बैठक की। इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 19 Sep 2024 05:19 PM
share Share

करारी क्षेत्र के कटरा गांव में करीब चार साल पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया था। दो वर्ग के लोग आमने-सामने आ गए थे। भविष्य में ऐसी स्थिति नहीं बने, इसे लेकर पुलिस अभी से ही अलर्ट हो गई है। गुरुवार को इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह ने गांव में नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान कहा कि किसी के बहकावे में आकर झगड़ा नहीं करें। नवरात्र आदि त्योहारों को मिल-जुलकर मनाते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करें। कहा कि झगड़ा करने के बाद पछताना पड़ता है। क्योंकि एक मुकदमा जीवन बर्बाद करने के लिए काफी है। इस मौके पर प्रधान शैलेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान अमर सिंह यादव, संतोष कुमार, रईश अहमद, राजू जायसवाल, गणेश मौर्या, फूल चंद्र मौर्या, पप्पू आग्रहरि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें