Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीMinister Chirag Paswan to Visit Muratganj on 26th September Multiple Incidents Reported in Kaushambi

चित्रकूट और फतेहपुर के लिए ख्बरें

कौशाम्बी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 26 सितंबर को मूरतगंज आएंगे। अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना सामने आई। दधिकांदो मेले में करंट से युवक की मौत हुई। सिपाही भर्ती परीक्षा से लौटते समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 1 Sep 2024 03:14 PM
share Share

- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 26 को आएंगे मूरतगंज। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 26 सितंबर को कौशाम्बी आएंगे। उनके आगमन को लेकर मूरतगंज बाजार में रविवार को पार्टी की बैठक हुई। अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने की। बैठक में मुख्य रूप से सचिव सुनील जायसवाल, जिला अध्यक्ष रवींद्र पासवान, जिला महामंत्री विधानसभा अध्यक्ष चायल जेपी सरोज समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- अरब में नौकरी दिलाने का झांसा दे डेढ़ लाख हड़पे

रुपया वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

मंझनपुर। संवाददाता

कोखराज के निधियावां गांव के युवक को अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये हड़प लिया। बीजा-पासपोर्ट नहीं मिलने पर युवक ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

निधियावां गांव के विजय कुमार पुत्र संपत लाल ने बताया कि साल भर पहले गांव के हिरन पांडेय ने उसे अरब देश में नौकरी का सब्जबाग दिखाया। इसके बाद बीजा व पासपोर्ट के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिए। साल भर बाद जब बीजा व पासपोर्ट नहीं मिला तो आरोपी के घर पहुंचा। अपना रुपया वापस मांगा तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया और धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के साथ उच्चाधिकारियों से की। शनिवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

दधिकांदो मेले में बिजली की सजावट करने गए युवक की करंट से मौत

कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद।

कोखराज थाने के नगर पालिका परिषद भरवारी के पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर स्थित जिल्लापर निवासी युवक की दधिकांदो मेले में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नगर पालिका परिषद भरवारी के पंड़ित गिरधारी लाल मेहता नगर स्थित जिल्लापर निवासी अमन (19) पुत्र राजाराम सिंघिया निवासी नरेंद्र मौर्या के साथ रहकर बिजली की सजावट का कार्य करता था। शनिवार को अमन नरेंद्र के साथ सुलेमसराय के दधिकांदो मेले में लाइट की सजावट करने गया था। इसी दौरान नरेंद्र के साथ तीन और लड़के बिजली का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग चार बजे ठेलिया पर सीढ़ी लगाकर तारठीक करते समय अमन बिजली की चपेट में आकर गिर पड़ा। साथ में रहे साथियों ने किसी तरह वाहन की व्यवस्था कर उसे एसआरएन अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद पुलिस को सूचना दिये बिना साथ में रहे लोग सरकारी एम्बुलेंस से शव लेकर घर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई में बड़ा था। छोटा भाई लगभग आठ वर्ष का है। पिता ठेलिया पर फल बेचते हैं। माता एक प्राइवेट विद्यालय में सफाई का कार्य करती है।

- सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

-पइंसा के जवई पड़री गांव के पास साइकिल सवार को बचाने में हादसा

मंझनपुर। संवाददाता

पइंसा कोतवाली के जवई पड़री गांव के समीप शनिवार रात साइकिल सवार को बचाने में तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार दो अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी हो गए। सभी सिपाही भर्ती परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे थे।

फाजिलपुर गोपालपुर (हिसामबाद) निवासी 22 वर्षीय अमन दुबे पुत्र स्व. रमेश दुबे तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शनिवार को अमन पड़ोसी दोस्त 16 वर्षीय मोनू पुत्र रमेश आरख को लेकर पुलिस भर्ती परीक्षा देने चित्रकूट गया था। रात करीब नौ बजे वापस उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर दोनों बस से उतरने के बाद घर जाने के लिए गांव के ही दोस्त 24 वर्षीय अनिल कुमार को फोन कर बाइक से बुला लिया। उदहिन पहुंचने पर अनिल की बाइक अमन चलाने लगा और बाकी दोनों दोस्त पीछे बैठ गए। रास्ते में जवई पड़री गांव के समीप नहर पटरी पर आगे जा रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक चला रहा अमन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि पीछे बैठे दोनों दोस्त मामूली रूप से घायल हुए। निजी क्लीनिक में मरहम पट्टी के बाद डॉक्टर ने दोनों को छुट्टी दे दी। वहीं गंभीर रूप से जख्मी अमन को इलाज के लिए मंझनपुर ले जाया गया जहां निजी चिकित्सालय के डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें