एक पंच में एकता की टूटीं 20 हड्डियां
Kanpur News - एकता गुप्ता हत्याकांड में जिम ट्रेनर विमल ने एक पंच से एकता को मरणासन्न कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि एकता की नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूटी थीं। पुलिस अब शव के अवशेषों को...
बहुचर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड को अंजाम देने वाले जिम ट्रेनर विमल ने एक ही पंच से उसे मरणासन्न कर दिया था। पंच गले पर नहीं, नाक के पास मारा गया था पर इतना जबरदस्त था कि एकता की नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूटी मिलीं। पुलिस को मिली आधिकारिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस शव के अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भेजेगी। वहीं, पांच नवंबर को पुलिस को विमल सोनी की रिमांड मिल सकती है। इससे पहले आरोपी से पूछने के लिए 50 से ज्यादा सवालों की लिस्ट बनाई गई है ताकि हत्या से जुड़े अनसुलझे सवालों की गुत्थी सुलझाई जा सके। सिविल लाइंस निवासी कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता 24 जून को लापता हो गई थी। इसके बाद जिम ट्रेनर विमल सोनी भी गायब हो गया था। 26 अक्तूबर को विमल पकड़ा गया तो उसने एकता के कत्ल की बात स्वीकारी। ऑफिसर्स क्लब के अंदर से पुलिस ने गड्ढे में दफन एकता का शव बरामद किया। चार महीने में शव 90 प्रतिशत से ज्यादा डिकंपोज हो गया। पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो कई हड्डियां ही गायब मिलीं। पुलिस की पूछताछ में विमल ने बताया था कि गले में पंच मारा था, जिससे एकता मरणासन्न हो गई, इसके बाद गला कस दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी ये कहानी भी झूठी निकली। कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि एकता के नाक के पास जोरदार प्रहार हुआ है, जिससे जबड़े तक 20 हड्डियां टूटी मिली हैं। पुलिस रिमांड मिलने पर आरोपी से इस बारे में भी सवाल करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।