Two Teenage Girls Go Missing in Railbazaar Area Families File Kidnapping Cases रेलबाजार में युवती व छात्रा लापता, अपहरण का मुकदमा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTwo Teenage Girls Go Missing in Railbazaar Area Families File Kidnapping Cases

रेलबाजार में युवती व छात्रा लापता, अपहरण का मुकदमा

Kanpur News - चकेरी के रेलबाजार क्षेत्र में दो इंटर की छात्राएं संदिग्ध हालात में लापता हो गई हैं। एक 17 वर्षीय छात्रा गुरुवार को स्कूल गई थी और वापस नहीं आई। दूसरी 22 वर्षीय लड़की एक युवक के साथ चली गई। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
रेलबाजार में युवती व छात्रा लापता, अपहरण का मुकदमा

चकेरी। रेलबाजार क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से युवती समेत इंटर की छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जिसके बाद दोनों के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। फेथफुलगंज निवासी पीड़ित के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा है। गुरुवार दोपहर करीब 12:20 बजे बेटी माल रोड स्थित स्कूल गई थी। उसके बाद से वापस लौटकर नहीं आई। उन्होंने बेटी की तलाश भी की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने अज्ञात पर अपहरण का आरोप लगाकर रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरा मामला कुम्हारमंडी मीरपुर कैंट का है। इलाके के निवासी पीड़ित के अनुसार उनकी 22 वर्षीय बेटी 11 मई की देर रात 2:45 बजे आवास विकास कल्याणपुर निवासी आरोपित के बहकावे में आकर उसके साथ चली गई है।

उन्होंने रेलबाजार थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं में अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।