Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरPolice Seek IP Address from Facebook in Viral Deepfake Video Case of IPS Officer Ankita Sharma

आईपीएस की फेक एआई कहां से बनी जानकारी देगा फेसबुक

आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा का डीप फेक वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने फेसबुक से आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी है। आरोपित लगातार मोबाइल नंबर और यूआरएल बदल रहे हैं। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 14 Aug 2024 10:41 AM
share Share

आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा (एडीसीपी साउथ) का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने फेसबुक से आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी है। वहीं इस डीप फेक को वायरल करने वाले इतने शातिर हैं कि वह अपना मोबाइल नम्बर के अलावा यूआरएल (यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर) एड्रेस भी बार-बार बदल रहे हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक जैसे ही आईपी एड्रेस मिलेगा उसके बाद आरोपितों तक पहुंचना कठिन नहीं होगा। आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा का डीप फेक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ। जिसमें अधिकारी बताती नजर आ रही थीं कि दोस्तों घर बैठे पेंसिल और पेन पैककर आप रुपये कमा सकते हैं। आपको कंपनी घर में माल देने आएगी। जिसमें 30 हजार रुपये आपको प्रति महीने दिए जाएंगे, जबकि 15 हजार एडवांस के रूप में मिलेगा। वहीं एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद साउथ जोन के आईटी सेल प्रभारी सनित मलिक की तहरीर पर गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नंबर और यूआरएल एड्रेस बदल रहे

साइबर टीम ने जब आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी जुटाई तो एक मोबाइल नम्बर मिला। मगर थोड़ी ही देर में दूसरे नम्बर से एक दूसरा यूआरएल क्रिएट किया गया। ऐसे करके कई बार नम्बर और यूआरएल एड्रेस बदला गया। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि फेसबुक कम्पनी को ईमेल भेजकर आईपी एड्रेस की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें