Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरFinance Minister Suresh Khanna Reviews Infrastructure Projects in Kanpur

बंद स्ट्रीट लाइटें चालू कराएं, शिलान्यास वाले काम शुरू करें : सुरेश खन्ना

कानपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीएम द्वारा शिलान्यास किए गए कामों को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। बंद स्ट्रीट लाइटों को चालू करने और सड़कों के सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:25 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। वित्त मंत्री और सीसामऊ विधानसभा के प्रभारी सुरेश खन्ना ने गुरुवार को जिले के आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सीएम की ओर से शिलान्यास किए गए कामों को जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया। वहीं बंद स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने का भी आदेश दिया। सर्किट हाउस में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ बैठक की। बारी-बारी से उन्होंने सभी अफसरों के साथ बैठक की। वित्त मंत्री ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्रों में कई जगह स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। उसको तत्काल ठीक कराया जाए। बस्तियों से लेकर गली और मोहल्लों की साफ-सफाई कराई जाए। खस्ताहाल सड़कों को ठीक करके पैचवर्क कराया जाए। नगर आयुक्त ने मंत्री को बताया कि ईईएसएल कंपनी ने रखरखाव को बंद कर दिया है। जबकि उसे 2025 तक करना था। इसलिए पैसा काटकर कंपनी का भुगतान किया जाएगा। जल्द ही नगर निगम नए कर्मचारियों की भर्ती करके स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराएगा। वित्त मंत्री ने कहा बारिश खत्म होने के साथ ही सड़क समेत अन्य काम को जल्द से जल्द शुरू कराएं। वित्त मंत्री ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का भी निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें