धातु नैनोकणों का औषधि निर्माण में होता है प्रयोग
Kanpur News - कानपुर के डीबीएस कॉलेज में धातु नैनोकणों के गुण और जैविक अनुप्रयोग पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. इंद्रेश कुमार ने सोना, चांदी, तांबा, टाइटेनियम और लोहे के नैनोकणों के भौतिक, रासायनिक...

कानपुर। डीबीएस कॉलेज गोविंद नगर के रसायन विज्ञान विभाग में सोमवार को धातु नैनोकणों के गुण और जैविक अनुप्रयोग पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीएसजेएमयू के डॉ. इंद्रेश कुमार ने कहा कि सोना, चांदी, तांबा, टाइटेनियम और लोहे के नैनोकण भौतिक, रासायनिक गुण और जीवाणुरोधी प्रभाव प्रदर्शित करते हैं। धातु नैनोकणों का औषधि निर्माण में अनुप्रयोग होता है। यहां प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार मिश्रा, विभागाध्यक्ष प्रो. सीएम सक्सेना, प्रो. शैलेंद्र शुक्ला, प्रो. अतुल तिवारी, प्रो. एनपी सिंह, प्रो. सपना शुक्ला, प्रो. विवेक पांडेय, प्रो. राजेश शुक्ला, डॉ. अलका दीक्षित, डॉ. सुमन कटियार, अर्चना सक्सेना, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. रेनू कुमारी आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।