सड़क हादसे में महिला समेत तीन घायल
Kannauj News - सौरिख में एक सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। घटना तब हुई जब शैलेंद्र अपनी मां और...

सौरिख, संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से दो लोगों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। जनपद औरैया के थाना एरवा कटरा के गांव उमरैन निवासी शैलेंद्र पुत्र बाबूराम बाइक से अपनी मां विमला देवी पत्नी रीना देवी के साथ छिबरामऊ रिश्तेदारी में गए थे। मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे वापस लौटते समय जब वह भावलपुर के पास पहुंचे, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद विमला देवी व शैलेंद्र को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।