सपा कार्यकर्ता द्वारा टांगी गई साइकिल को उतरवाकर किया गया सम्मानित
Kannauj News - तिर्वा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता प्रेमचन्द्र वर्मा को उनकी साइकिल टांगने के संकल्प के लिए सम्मानित किया गया। पूर्व प्रत्यासी अनिल पाल ने उन्हें माला पहनाई और पेड़ पर टंगी साइकिल को नई साइकिल से बदल...

तिर्वा, संवाददाता। बीते लोकसभा चुनाव में जुर्रापुर्वा औसेर में सपा कार्यकर्ता द्वारा पेड़ पर टांगी गई। साइकिल को उतरवाकर नई साइकिल दी गई। वहीं सपा कार्यकर्ता को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बीते वर्ष लोकसभा के चुनाव सम्पन्न हुए थे। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं सुब्रत पाठक के बीच मुख्य मुकाबला था। जिसमें अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्यासी सुब्र पाठक को एक लाख अधिक वोटों से पराजित किया था। लोकसभा चुनाव में औसेर क्षेत्र के जुर्रापुर्वा गांव में प्रेमचन्द्र वर्मा अखिलेश यादव की जीत के लिए अपने घर के सामने खड़े पेड़ में एक साइकिल टांग दी थी।
वहीं संकल्प लिया था कि अखिलेश यादव को भारी बहुमत से चुनाव जितवायेगें। शनिवार को विधानसभा तिर्वा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी अनिल पाल ने जुर्रापुर्वा गांव पहुंचकर प्रेमचन्द्र को उनके इस संकल्प के लिए माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं पेड़ पर टंगी साइकिल को उतरवाकर नई साइकिल प्रदान की। अनिल पाल ने बताया कि यह साइकिल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दी गई थी। इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी राघवेन्द्र राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष शरद यादव, सपा नेता गुलामुद्दीन खां, बेवेलाल, रामासरे पाल, सौरभ, डमरू वाले, रिंकू आदि सहित लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।