Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजNew Block Public Health Unit Completed at CHC 98 Free Tests Available

तालग्राम सीएचसी में मरीजों को जल्द जांच की सुविधा मिलेगी

तालग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 48 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण पूरा हुआ है। यह यूनिट 24 घंटे जांच की सुविधा प्रदान करेगी। मरीजों को अब उच्चतर अस्पतालों के चक्कर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 01:02 PM
share Share

तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 48 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन के अंदर जांच काउंटर के लिए फर्नीचर कार्य भी पूरा हो गया। पब्लिक हेल्थ यूनिट संचालित होने पर सीएचसी में 24 घंटे जांच की सुविधा मिलेगी। सीएचसी प्रभारी डॉ. कुमारिल मैत्रेय बताया कि 15वें वित्त आयोग और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार के साथ-साथ जांच की सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सीएचसी में ब्लॉक हेल्थ यूनिट शुरू होने के बाद लोगों को जांच के लिए हायर सेकंडरी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ब्लॉक हेल्थ यूनिट में शुरू होते ही लैब में खून की जांच, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, बीपी, शुगर, एक्स-रे, कैंसर, हार्ट डिजीज, एचआईवी, कोलेस्ट्रॉल सहित 98 प्रकार की जांच मुफ्त होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ लैब का निर्माण पूरा हो चुका है। बहुत जल्द हेल्थ यूनिट में जांचें शुरू हो जाएंगी। मरीजों को अपनी बीमारी की जांच कराने के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लैब में सभी जांचे शुरू होने से मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस लैब में छोटी-बड़ी करीब 98 तरह की जांच की सुविधा मुफ्त मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें