Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCRPF Officer Vivek Dwivedi Dies from Stroke During Training Mourned by Family and Community

गुवाहटी में ट्रेनिंग के दौरान सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर की ब्रेन स्ट्रोक से मौत

कन्नौज के विवेक द्विवेदी, जो गुवाहाटी में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे, ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गई। विवेक ने देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 15 Sep 2024 01:28 PM
share Share

कन्नौज, गुगरापुर। सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर विवेक द्विवेदी की ट्रेनिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। विवेक द्विवेदी पुत्र रामसरन, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के विकास खंड गुगरापुर के गांव मधवापुर के निवासी थे और गुवाहाटी में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वह प्रमोशन के लिए गुवाहाटी में ट्रेनिंग कर रहे थे, जोकि चार दिन बाद समाप्त होने वाली थी।

भाई विकास द्विवेदी ने बताया कि विवेक द्विवेदी 1991-92 बैच के दौरान सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और अपने कार्यकाल के दौरान कोलकाता, अहमदाबाद, जम्मू कश्मीर, लखनऊ और असम में तैनात रहकर देश की सेवा कर चुके थे। उनके पिता रामसरन दुबे भी एयरफोर्स में सेवाएं दे चुके हैं। विवेक द्विवेदी के निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नीरजा द्विवेदी सहित उनके पुत्र वैभव के करुण क्रंदन मच गया। छोटे भाई रवि द्विवेदी ने परिजनों को विवेक द्विवेदी के निधन की सूचना दी। सीआरपीएफ जवान विवेक द्विवेदी के शव को लेकर गुवाहाटी से कन्नौज के मधवापुर गांव पहुंचे, जहां उनके पैतृक गांव में गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 93 बटालियन के सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट राजीव कुमार थापा, निरीक्षक रोहित शुक्ला,जवान संजीव मिश्रा, संदीप यादव,शकील अंसारी, नवीन कुमार ,मुन्ना ,राकेश कुमावात ,उदय सिंह,गौरव कुमार,कोतवाली प्रभारी गुरु आलोक दुवे,चौकी प्रभारी नौरंगपुर प्रमोद तिवारी द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें