Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजBalmi ki Samaj Protests Against Illegal Construction Near Balmiki Temple in Chhibramau

छिबरामऊ में विवादित जमीन की कराई गई पैमाइश

छिबरामऊ में बाल्मीकि मंदिर के सामने एक समुदाय विशेष द्वारा अवैध निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बाल्मीकि समाज ने शिकायत के बाद निर्माण रुकवाया और भाजपा नेताओं से न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 05:40 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला कस्साबान ने महर्षि बाल्मीकि मंदिर के सामने समुदाय विशेष के लोगों द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा की गई शिकायत के बाद निर्माण कार्य रूकवा दिया गया था। अवैध निर्माण न हटाए जाने को लेकर बाल्मीकि समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं से संपर्क किया और उनसे न्याय की गुहार लगाई। जिले की प्रभारी मंत्री के निर्देश पर डीएम ने पैमाइश के निर्देश दिए थे। गुरूवार को पैमाइश के बाद पूरी रिपोर्ट अधिकारियों ने गोपनीय रखते हुए उच्चाधिकारियों को भेज दी। मोहल्ला कस्साबान में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बाल्मीकि मंदिर के सामने पड़ी जमीन पर अपना स्वामित्व जताते हुए निर्माण कार्य शुरू कराया था। निर्माण होते देख बाल्मीकि समाज के लोगों में रोष फैल गया। पहले तो उन लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद वह लोग भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी एडवोकेट से मिले और उनसे न्याय की गुहार लगाई। पहले तो विपिन द्विवेदी ने एसडीएम उमाकांत तिवारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पिछले दिनों जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने तत्काल डीएम से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार भरत मौर्य के नेतृत्व में राजस्व लेखपालों की टीम को पैमाइश कराने के निर्देश दिए। गुरूवार की दोपहर लेखपालों की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विवादित जमीन की पैमाइश की। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग मौके पर मौजूद रहे। समुदाय विशेष से जुड़े लोगों ने उस विवादित जमीन से संबंधित अपने स्वामित्व के कागजात भी दिखाए। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विवादित जमीन की पैमाइश कराई गई। जिसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है।

-------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें