बौद्ध कथा में उमड़ रही लोगों की भीड़
Kannauj News - फुलवारी गांव में आम्बेडकर समिति द्वारा बौद्ध कथा का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के संघर्षों की कहानियां सुनाई गईं। कार्यक्रम में दलित समुदाय के कई नेता शामिल हुए,...

तिर्वा, संवाददाता। थाना ठठिया क्षेत्र के फुलवारी गांव में आम्बेडकर समिति द्वारा बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ.भीमराव आंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के संघर्षों की कथा सुनाई गई है। जिसमें दलित समुदाय के कई नेताओं ने भाग लेकर आयोजकों के इस अनूठे के कार्यों की सराहाना की। पिछले हफ्ते फुलवारी गांव में आंबेडकर समिति द्वारा बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आसपास के दलित समुदाय के सैकड़ों लोग दलित समुदाय के उत्थान से संबंधित महापुरुर्षों की कहानियों को सुनकर मंत्र मुक्त हो गए। कार्यक्रम में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं सपा नेता कल्याण सिंह दोहरे ने कार्यक्रम में पहुंचकर डॉ. आंबेडकर, मानयवर कांशीराम, के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनको दलित के उत्थान का महापुरुष बताया उन्होंने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए इन नेताओं ने अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। भगवान बौद्ध ने भी दलित समुदाय के निए एक प्रेरणा स्त्रोत कार्य किया है। हम सब को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए बौद्ध कथा में सैकड़ों ग्रामीणों ने कल्याण सिंह दोहरे का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।