Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजSP workers clashed among themselves over garlanding started fighting in front Akhilesh Yadav

माला पहनाने को लेकर आपस में भिड़े सपाई, अखिलेश यादव के सामने ही करने लगे मारपीट, वीडियो वायरल

  • अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज जिले के छिबरामऊ पहुंचे अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते अखिलेश के सामने ही कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:30 AM
share Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र का है। वीडियो में सपा कार्यकर्ताओं के बीच से कार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाते दिख रहे हैं। वहीं पर सपाई आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो एक दिन पहले का है जब अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज पहुंचे थे। सपा प्रमुख पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर छिबरामऊ पहुंचे थे। अखिलेश अपनी कार में बैठे थे, तभी कार्यकर्ता पहले माला पहनाने को लेकर भिड़ गए। देखते ही देखते अखिलेश के सामने ही सपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अखिलेश के सुरक्षाकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया।

चुनाव जीतने के लिए टांगी साइकिल को उतरवाने पहुंचे अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे छिबरामऊ पहुंचे। इस दौरान उनका कई जगह जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हालचाल लिया और मदद का भरोसा दिलाया। मुख्य कार्यक्रम ताजपुर रोड पर सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. मतीन हुसैन के यहां था। बतादें कि, लोकसभा चुनाव के समय डॉ.मतीन हुसैन ने अपने घर के बाहर काफी ऊंचाई पर अखिलेश यादव की जीत के संकल्प को लेकर साइकिल टांगी थी। 

चुनाव जीतने के बाद ससम्मान साइकिल उतरवाने के लिए उन्होंने अखिलेश यादव से आग्रह किया था। सांसद अखिलेश यादव उनके घर पहुंचे। पहले साइकिल उतरवाई और वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद वह मोहल्ला बजरिया में सपा के प्रदेश सचिव संतोष गुप्ता के आवास पर पहुंचे। वहां से उनका काफिला मोहल्ला बिरतिया में नगरपालिका में सपा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके उमर फारुक बंटी के घर पहुंचे। यहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। अखिलेश यादव सभी से मिले।

Watch: Akhilesh Yadav Kannauj Pitai Video: अखिलेश को माला पहनाने के लिए आपस में भिड़े समर्थक| Uttar Pradesh

अटेवा के प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन

छिबरामऊ के ताजपुर रोड चौराहे के पास हाईवे पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अखिलेश यादव के इंतजार में खड़ा रहा। काफी देर बाद पहुंचे अखिलेश यादव को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि पेंशन व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है, जिसमें सेवानिवृत्त, बीआरसी कर्मचारी को अनिवार्य रूप से काटे गए अंशदान की वापसी ब्याज सहित की जाए तथा अंतिम वेतन की 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन की गारंटी के लिए न्यूनतम सेवा अविधि 25 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष की जाए। वर्ष 2004 से पूर्व मिलने वाली पेंशन व्यवस्था ओपीएस को बहाल कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें