Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kannauj famous rape case SP leader Nawab Singh Relief in POCSO case court grants bail

यूपी के चर्चित कन्नौज रेप कांड में सपा नेता नवाब सिंह यादव को राहत, पॉक्सो में मिली जमानत

कन्नौज के बहुचर्चित रेप कांड में आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेत नवाब सिंह यादव को शनिवार को बड़ी राहत मिल गई। जेल में बंद नवाब सिंह यादव को अदालत ने पॉक्सो एक्ट में सशर्त जमानत दे दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज के बहुचर्चित रेप कांड में आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेत नवाब सिंह यादव को शनिवार को बड़ी राहत मिल गई। जेल में बंद नवाब सिंह यादव को अदालत ने पॉक्सो एक्ट में सशर्त जमानत दे दी। हालांकि इस जमानत के बाद भी नवाब सिंह बाहर नहीं आ पाएगा। रेप का मामला आने के बाद उस पर गैंगस्टर के तहत भी केस दर्ज किया गया था। इस मामले में अभी नवाब को जमानत नहीं मिली है।

12 अगस्त 2024 को नवाब सिंह को पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पाक्सो कोर्ट में सुनवाई चल रही है। पुलिस की ओर से मामले में करीब 550 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। किशोरी के बयान कोर्ट में दर्ज किए जा चुके हैं। इस मामले में नवाब सिंह यादव की ओर से अधिवक्ता ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी। जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं दलीलों के बाद विशेष न्याधीश पाक्सो एक्ट अलका यादव ने नवाब की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ये भी पढ़ें:कन्नौज रेप में बड़ा खुलासा, बुआ कर रही थी पहरेदारी, कमरे में थे नवाब और नाबालिग
ये भी पढ़ें:कन्नौज रेप कांड : प्रशासन ने कुर्क किया गैंगस्टर नवाब सिंह का 12 करोड़ का होटल
ये भी पढ़ें:नवाब सिंह यादव और उसके भाई नीलू की मुश्किलें बढ़ीं, हिस्ट्रीशीटर घोषित
ये भी पढ़ें:कन्नौज रेप कांड: नवाब सिंह के भाई के भागने पर दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
ये भी पढ़ें:कम नहीं हो रहीं नवाब यादव की मुश्किलें, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

शनिवार को अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए नवाब सिंह को सशर्त जमानत दे दी है। नवाब सिंह को दो लाख के निजी बंधपत्र और कुछ शर्तों का पालन करने को कहा गया है। जिनमें केस की सुनवाई से संबंधित मसलों में सहयोग करने, सुनवाई के दौरान स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित रहने। जब अदालत में बुलाया जाएगा तो समय से उपस्थित होने सहित मामले के किसी गवाह को न धमकाने या साक्ष्य को प्रभावित न करने की शर्त रखी गई है।

हालांकि जमानत मिलने के बाद भी गैंगस्टर के मामले में नामित होने के चलते नवाब सिंह को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। गौरतलब है कि नवाब सिंह को लेकर सीएम योगी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान सपा को निशाने पर लिया था। चुनाव प्रचार के दौरान नवाब मॉडल नाम भी सुर्खियों में रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें