कन्नौज रेप कांड: नवाब सिंह यादव के भाई के भागने पर दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेप कांड के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के भागने पर दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। नीलू पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया है पर गिरफ्तारी से पहले ही वह कहीं निकल गया।
कन्नौज रेप कांड के मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के जेल से रिहा होने के बाद फरार होने पर एसपी ने लापरवाही बरतने वाले दरोगा समेत तीन पुलिसकिर्मयों को निलंबित कर दिया है। नीलू पर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया है पर गिरफ्तारी से पहले ही वह कहीं निकल गया।
रेप कांड में साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोपी नीलू को शुक्रवार देर शाम जिला कारागार से रिहा कर दिया गया था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह पकड़े जाने से पहले ही भाग निकला। एसपी ने सीओ सिटी कमलेश कुमार से जांच कराई तो पता चला कि जब नीलू की रिहाई होनी थी उस दौरान उसके कई समर्थक जेल के आसपास मौजूद थे।
जेल चौकी प्रभारी किशनवीर सिंह भी सादे कपड़ों में वहीं थे। उसने नीलू को पकड़ने में न तो दिलचस्पी दिखाई और न ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो नीलू के समर्थकों के साथ चौकी प्रभारी भी सादे कपड़ों में खड़ा था।
वहीं, एसीजेएम कोर्ट अभियोजन कार्यालय में तैनात कोर्ट मोहर्रिर हेड कांस्टेबल अवधेश व कांस्टेबल अनिल ने नीलू की रिहाई परवाना बनने की जानकारी अफसरों को नहीं दी। एसपी अमित कुमार आनंद ने तीनों को निलंबित कर दिया है।