Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Big revelation in Kannauj rape case, aunt was keeping guard, SP leader Nawab Singh and minor were in the room

कन्नौज रेपकांड में बड़ा खुलासा, बुआ कर रही थी पहरेदारी, कमरे में थे सपा नेता नवाब सिंह और नाबालिग

यूपी के चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख की मदद करने वाली पीड़िता की बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 12:45 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश कब बहुत चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। किशोरी से रेप के आरोप में जेल गए सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की सह आरोपित किशोरी की बुआ को आखिरकार सात दिन की तलाश के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l बुआ से पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है l वहीं पूछताछ में बुआ ने कई राज उगले हैं l किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में मुख्य साजिशकर्ता बुआ ही है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस से पूछताछ में बुआ ने पूरी साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि पिछले 6-7 साल से नवाब सिंह यादव से उसके शारीरिक संबंध थे। उसे रात नवाब ही ने उसे फोन कर बुलाया था जहां उसकी भतीजी से रेप किया। बुआ पहरेदारी कर रही थी।

बुआ ने बताया कि सपा नेता नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद उसके बचाव में भाई नीलू यादव सक्रिय था। बुआ ने कबूला है कि रेपकांड को साजिश बताने वाला बयान नीलू यादव के कहने पर दिया। यह बोलने के लिए बड़ी रकम का प्रलोभन दिया था, इसलिए बयान देकर भूमिगत हो गई थी।कल शाम दिल्ली से तिर्वा लौटी और पुलिस के हत्थे चढ़ गई, पुलिस पूछताछ अभी जारी है। 12 अगस्त को अपने ही कॉलेज में किशोरी से रेप में सपा नेता नवाब सिंह पकड़ा गया था।

बता दें कि विगत 12 अगस्त को सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने नसरापुर स्थित डिग्री कालेज के कमरे से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था l नवाब सिंह पर किशोरी ने रेप का आरोप लगाया है l वहीं इस मामले में किशोरी को नवाब सिंह यादव के पास ले जाने में उसकी बुआ की संलिप्तता सामने आई थी l मामले में किशोरी के बयान और उसके माता पिता के आरोपों के आधार पर बुआ को सह आरोपित बनाया था l वारदात के दूसरे दिन ही मामले में साजिश का आरोप लगा बुआ गायब हो गई थी l पुलिस बुआ की तलाश कर रही थी l दिल्ली से लेकर कई जिलों में पुलिस की टीम उसकी खाक छान रही थी l इधर पुलिस को बुआ के तिर्वा क्षेत्र में होने का इनपुट मिला l पुलिस ने जाल बिछाया और बुआ को तिर्वा क्षेत्र से बीती शाम गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने बुआ से पूछताछ की जिसमें उसने कई राज उगले हैं l पुलिस ने बुधवार को उसका मेडिकल कराते हुए जेल भेज दिया है l

साजिश बताने को मिला था पैसों का लालच

पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया कि उसके नवाब सिंह यादव के साथ कई साल से संबध थे l वारदात के दूसरे दिन जब पुलिस किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई थी तब बुआ को आरोपित नवाब सिंह यादव के भाई ने पैसे का प्रलोभन देकर बयान बदलने को कहा था l इसी के चलते बुआ ने मामले को साजिश बताते हुए कुछ लोगों के नाम लिए थे l

अगला लेखऐप पर पढ़ें