Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another action on Kannauj rape case accused Nawab Singh administration confiscated hotel worth 12 crores

कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह पर एक और ऐक्शन, प्रशासन ने कुर्क किया 12 करोड़ का होटल

  • कन्नौज रेपकांड के आरोपी गैंगस्टर नवाब सिंह यादव पर प्रशासन ने एक और कार्रवाई की है। प्रशासन ने नवाब सिंह की संपत्ति को अब जब्त करना शुरू कर दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 21 Dec 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on
कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह पर एक और ऐक्शन, प्रशासन ने कुर्क किया 12 करोड़ का होटल

कन्नौज रेपकांड के आरोपी गैंगस्टर नवाब सिंह यादव पर प्रशासन ने एक और कार्रवाई की है। प्रशासन ने नवाब सिंह की संपत्ति को अब जब्त करना शुरू कर दिया है। शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता रहे नवाब सिंह का 12 करोड़ कीमत का आलीशन होटल प्रशासन ने कुर्क कर लिया। इसके साथ ही भाई नीलू यादव के पांच करोड़ के स्कूल पर बीएसए को कंट्रोलर बनाकर बैठा दिया गया है।

नवाब सिंह यादव पर अपने कॉलेज में किशोरी से रेप का आरोप है। साजिश में शामिल सह आरोपित पीड़िता की बुआ और नवाब का भाई नीलू यादव भी जेल में हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। प्रशासन का मानना है इन लोगों ने अपराध से अर्जित धन से यह संपत्तियां बनाई हैं। यही कारण है कि एक-एक कर उनकी संपत्ति की जांच कर जब्त करने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:चौतरफा कब्जा, अंदर जाने का रास्ता नहीं, यूपी में मिला एक और शिव मंदिर

शनिवार शाम करीब तीन बजे एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार, तहसीलदार अम्बरीश कुमार, सीओ सिटी डॉ कमलेश कुमार, मामले की विवेचना कर रहे गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे, तिर्वा कोतवाली प्रभारी जीतेंद्र सिंह सहित आसपास के थानों का पुलिस फोर्स लेकर तिर्वा स्थित होटल पर पहुंचे। टीम ने डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की की कार्रवाई शुरू की। टीम ने सभी कमरों को सील कर ताला डलवाने के बाद होटल के मुख्य गेट पर ताला डालकर सीज कर दिया। होटल के बाहर टीम ने जब्तीकरण का नोटिस चस्पा कर दिया। एसडीएम के अनुसार संपत्ति की कीमत 11 करोड़ 63 लाख 22 हजार आंकी गई है।

इसी के साथ भाई नीलू के बचपन स्कूल का बीएसए को कंट्रोलर बनाया गया। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की और संपत्तियों की जांच की जा रही है, कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद ने बताया, गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी की अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति पर कार्रवाई की गई है। अन्य संपत्तियों की भी जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें