Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jyotiba Phule Rohilkhand University Bareilly hiring foreign teachers to teach students

यूपी सरकार की इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाने आ गए विदेश प्रोफेसर, पांच टीचर नियुक्त

  • उत्तर प्रदेश सरकार की रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के पढ़ाने के लिए विदेशी शिक्षकों को नियुक्त किया है। मंदारिन भाषा ताइवान से आई महिला टीचर पढ़ाएंगी तो इंजीनियरिंग की क्लास नाइजीरिया और कीनिया से आए शिक्षक लेंगे।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, आशीष दीक्षित, बरेलीTue, 7 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

तेजी से ग्लोबल होती रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में एक तरफ जहां विदेशी छात्र पढ़ने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छात्रों को पढ़ाने के लिए विदेशी शिक्षक भी आ रहे हैं। विश्वविद्यालय ने पांच विदेशी शिक्षकों की नियुक्ति की है। इनमें ताइवान, नाइजीरिया, केन्या और नेपाल के शिक्षक शामिल हैं। आने वाले समय में इसकी संख्या और बढ़ने वाली है। बीते एक-दो वर्षों में रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नैक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस ग्रेड, यूजीसी कैटिगरी 1 विश्वविद्यालय का दर्जा, एनआईआरएफ एवं वर्ल्ड क्यू एस रैंकिंग सहित अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में दर्जा हासिल किया है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई है। इसकी वजह से विश्वविद्यालय में 71 अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने बीटेक, एमएससी आदि में प्रवेश लिया है। विदेशी छात्रों के प्रवेश के साथ ही अब विदेशी शिक्षक भी यूनिवर्सिर्टी में आ रहे है। सबसे पहले मंदारिन पढ़ाने के लिए ताइवान की शिक्षिका फ्रेडा हुवांग की नियुक्ति की गई। अब इसके बाद नाइजीरिया और केन्या के एक-एक शिक्षक की इंजीनियरिंग की कक्षाओं के लिए नियुक्ति की जा रही है। नेपाल के भी दो शिक्षक विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए आने वाले हैं।

पांच अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक नियुक्त: कुलपति

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए पांच अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं। विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कुरिकुलम के अनुसार अपडेट कर रहा है। प्रो. सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले वर्ष तक 500 विदेशी छात्रों को प्रवेश देना और 50 विदेशी शिक्षकों को नियुक्त करने का है।

ये भी पढ़ें:रुहेलखंड विश्वविद्यालय बनाएगा नेपाल का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर
ये भी पढ़ें: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्राइवेट पढ़ाई होगी बंद
ये भी पढ़ें:रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, केबल फुंकने से हुए धमाके
ये भी पढ़ें:रॉयल कॉलेज भूटान के साथ हुआ रुहेलखंड विश्वविद्यालय का शैक्षिक करार
अगला लेखऐप पर पढ़ें