रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, केबल फुंकने से हुए धमाके, छात्राओं मे मची अफरा तफरी
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा हो गया। महिला छात्रावास में सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अंडरग्राउंड केबल जलने से जोरदार धमाके होने लगे। इससे छात्राओं में अफरा तफरी मच गई।
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा हो गया। महिला छात्रावास में सोमवार की शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अंडरग्राउंड केबल जलने से जोरदार धमाके होने लगे। इससे छात्राओं में अफरातफरी मच गई। विश्वविद्यालय की सुरक्षा टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। विश्वविद्यालय के मैत्री छात्रावास में शाम लगभग पांच बजे एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बॉक्स में आग लगते ही अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई। कॉरिडोर के साथ-साथ कई कमरों में भी जोरदार धमाके होने लगे।
आग लगते ही छात्राओं में अफरातफरी मच गई। सभी छात्राएं अपने कमरे छोड़कर बाहर ब्लॉक में आकर खड़ी हो गईं। असिस्टेंट वार्डन डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी ने तत्काल सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा को सूचना दी। सुधांशु अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन करने के साथ ही छात्रावास में मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम भी समय पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया गया।
रात आठ बजे चालू हो पाई हॉस्टल की बिजली
पूरी अंडर ग्राउंड केबल और सर्किट जल जाने के कारण हॉस्टल की बिजली बाधित हो गई। लगभग आठ बजे तक पूरे हॉस्टल में अंधेरा छाया रहा। इलेक्ट्रीशियन ने डायरेक्ट लाइन डालकर बिजली को चालू किया।
छात्राओं को भेजा दूसरी विंग में
मैत्री छात्रावास में करीब 350 छात्राएं रहती हैं। आग के चलते हॉस्टल में छात्राएं सहम गई थी। सुरक्षा प्रभारी सुधांशु ने सूझबूझ दिखाते हुए छात्राओं को सुरक्षित दूसरी विंग में शिफ्ट कराया। आग बुझने के बाद ही छात्राएं अपने कमरों की तरफ वापस आईं। मीडिया प्रभारी डॉ अमित सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते हॉस्टल में आग लगी थी। उस पर काबू पा लिया गया। कल नुकसान का आंकलन किया जाएगा। साथ ही आग के कारणों की भी जांच कराई जाएगी।