Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRuhalkhand University to End Private Studies Launches Online Courses by 2025

रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्राइवेट पढ़ाई होगी बंद, शुरू होंगे ऑनलाइन कोर्स

Bareily News - रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्राइवेट पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त हो रही है। इसके विकल्प के रूप में ऑनलाइन कोर्स शुरू किए जाएंगे। विश्वविद्यालय स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स डिजिटल मोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 3 Jan 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्राइवेट पढ़ाई की व्यवस्था खत्म होने जा रही है। प्राइवेट पढ़ाई के विकल्प के रूप में ऑनलाइन कोर्स शुरू होंगे। विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी डिजिटल मोड में चलाएगा। गुरुवार को यूनिवर्सिटी में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इसमें कुलपति प्रो. केपी सिंह ने वर्ष 2024 की उपलब्धियों के साथ ही वर्ष 2025 की योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनईपी के प्रावधानों के चलते वर्ष 2025 में रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्राइवेट पढ़ाई को पूरी तरह से खत्म कर देगा। उसके विकल्प के तौर पर डिजिटल मोड में ऑनलाइन कोर्स शुरू होंगे। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय डिजिटल लर्निंग हब की स्थापना कर रहा है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी इत्यादि के माध्यम से न केवल उच्च कोटि की शिक्षण सामग्री छात्रों के लिए उपलब्ध होगी बल्कि छात्रों के लिए वर्चुअल लैब्स की भी सुविधा उपलब्ध होगी। विश्वविद्यालय में लगभग दो लाख छात्र हर वर्ष प्राइवेट फॉर्म भरा करते थे। अब इस तरह के छात्रों को ऑनलाइन मोड को चुनना होगा। हालांकि जिन विद्यार्थियों ने बीते वर्षों में प्राइवेट फार्म भरा है वे इसी मोड में अपनी डिग्री पूर्ण करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट हॉस्टल की मिलेगी सुविधा

कुलपति प्रो.केपी सिंह ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय को ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रूप में पहचान मिल रही है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय को पीएम उषा योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2024 में 71 विदेशी छात्रों ने प्रवेश लिया है। शोध के लिए भी विदेश से छात्र आ रहे हैं। पांच अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। विदेशी छात्रों और शिक्षकों की सुविधा के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट हॉस्टल और पायलट इनक्यूबेशन फैसिलिटी शीघ्र ही शुरू होने वाली है।

मुरादाबाद के 372 कॉलेज होंगे अलग

कुलपति ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय से 614 कॉलेज सम्बद्ध हैं। इनमें 372 कॉलेज मुरादाबाद और 242 कॉलेज बरेली क्षेत्र के हैं। जल्द ही मुरादाबाद में यूनिवर्सिटी शुरू होने जा रही है। ऐसे में 372 कॉलेज अलग हो रहे हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी नए कोर्स शुरू कर छात्र संख्या बढ़ाने पर फोकस करेगा। विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रमों को उद्योग जगत के अनुकूल बनाने का प्रयत्न कर रहा है ताकि छात्रों को अधिकतम प्लेसमेंट प्राप्त हो सके।

कॉलेज डेवलपमेंटल काउंसिल का गठन

विश्वविद्यालय में कॉलेज डेवलपमेंटल काउंसिल भी गठित की गई है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बखूबी पालन कर रहा है जिसके अंतर्गत मूक बधिर एवं विकलांग विद्यार्थियों के दिशा विद्यालय को पीजी तक संचालित करने की तैयारी है। प्रेस वार्ता के दौरान उप कुलसचिव सुनीता यादव, मीडिया सेल प्रभारी डॉ. अमित सिंह, तपन वर्मा, जहीर अहमद भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें