रॉयल कॉलेज भूटान के साथ हुआ रुहेलखंड विश्वविद्यालय का शैक्षिक करार
Bareily News - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने भूटान में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया। कुलपति प्रो. केपी सिंह मुख्य अतिथि रहे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय और रॉयल कॉलेज भूटान के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इससे फैकल्टी...
बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने अपने गोल्डन जुबली समारोह के तहत भूटान में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया। कांफ्रेंस में कुलपति प्रो. केपी सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने शैक्षिक संबंधों को आगे बढ़ने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान रुहेलखंड विश्वविद्यालय और रॉयल कॉलेज भूटान के बीच एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ। इससे आगे आने वाले समय में फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे कार्यक्रम संचालित हो सकेंगे। भूटान की अन्य शैक्षिक संस्थाओं के साथ भी एमओयू हस्ताक्षरित करने पर चर्चा हुई। सम्मलेन में ऑफलाइन मोड में करीब 15 शोध पत्रों और ऑनलाइन मोड में 100 से ज्यादा शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण हुआ। बरेली की डॉ. प्रिया सक्सेना, डॉ. चारू महरोत्रा, डॉ. कीर्ति प्रजापति, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सौरव वर्मा, डॉ. त्रिलोचन शर्मा, डॉ. अमित सिंह, अल्पना कटियार, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. जैनुल निशा, प्रो. संजीव गुप्ता, डॉ. रिचा सिन्हा, डॉ. भूमिका सिंह सेंगर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. निधि शंकर, जूही नसीम, डॉ. रवि शंकर, डॉ. अतुल सरोजवाल, कामिनी विश्वकर्मा, प्रो. अनुपमा मेहरोत्रा आदि ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये। रजिस्ट्रार संजीव कुमार सिंह, कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. तूलिका सक्सेना भी उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।