Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRuhalkhand University to Launch Incubation Centers in Nepal and Bhutan to Boost Entrepreneurship

रुहेलखंड विश्वविद्यालय बनाएगा नेपाल का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर

Bareily News - बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान में उद्यमिता विकास के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू करेगा। इस कदम के तहत, विश्वविद्यालय ने इन देशों के विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 6 Jan 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on

बरेली। पड़ोसी देशों में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय अहम भूमिका निभाने जा रहा है। इसके तहत नेपाल और भूटान में इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू होंगे। दोनों देशों के विश्वविद्यालयों से एमओयू के बाद रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने यह कदम उठाया है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नए विचारों को उद्यम का रूप देने के लिए वर्ष 2017 में रुहेलखंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन (आरआईएफ) की स्थापना की थी। फाउंडेशन तेजी से स्टार्टअप के हब के रूप में विकसित हुआ। लगभग 50 स्टार्टअप को स्थापित करने में फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई है। आधा दर्जन स्टार्टअप ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखाया है। अब फाउंडेशन पड़ोसी देशों में भी स्टार्टअप को विकसित करने का काम करेगा। बीते दिनों रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने फॉर वेस्टर्न यूनिवर्सिटी महेन्द्रनगर नेपाल के साथ करार किया था। करार के तहत वहां इन्क्यूबेशन सेंटर शुरू किया जा रहा है। इस सेंटर का संचालन रुहेलखंड इन्क्यूबेशन फाउंडेशन की देखरेख में ही होगा। यह नेपाल का पहला इन्क्यूबेशन सेंटर होगा। इसके बाद भूटान में भी इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें