शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
Jaunpur News - शाहगंज में महिलाओं ने देशी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है। उनका आरोप है कि खरौना गांव के लिए आवंटित दुकान गांव में फिर से खोली जा रही है। महिलाएं पहले ही उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे चुकी...

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र हुब्बीगंज मार्ग पर देशी शराब की दुकान खोलने को लेकर महिलाओं में रोष है। उनका आरोप है कि खरौना गांव के लिए आवंटित दुकान पुन: गांव में खोली जा रही है। जिसको लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो महिलाएं मानने से इनकार कर दीं। एक अप्रैल को ग्राम सभा में एक मकान किराये पर लेकर देशी शराब का ठेका खोला जा रहा है। जिस मकान में ठेका खुल रहा है। उसी मकान में किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ लोग रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उसी रोड से गांव के बच्चे बगल स्थित विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। शराब के ठेके के पास पहले भी गाली-गलौज और मारपीट होता रहता था। जिससे बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। विरोध करते हुए महिलाओं ने बीते एक अप्रैल को कोतवाली और तहसील का घेराव करते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने जांच कर दूसरी जगह खोलने का आश्वासन दिया था। महिलाओं का कहना था कि 21 दिन बीत जाने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई। अबकारी इंस्पेक्टर भीम तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दुकान हटवाकर जहां के लिए आवंटित हुई है उसी जगह खोली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।