Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरVishwakarma Puja Preparations in Jaunpur Celebrating the Divine Engineer

विश्वकर्मा पूजा आज, मंदिर व दुकानों में की गई सफाई

फोटो--11 विश्वकर्मा पूजा को लेकर मोटर गैरेज, मंदिर व लोहे का काम करने वाले पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। शहर में तीन स्थानों डढ़ियाना टोला, पचहटिया व बज

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 16 Sep 2024 07:34 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर जोरों पर तैयारी चल रही है। मंगलवार को मनाए जाने वाले विश्वकर्मा पूजा को लेकर मोटर गैरेज, मंदिर व लोहे का काम करने वाले पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। शहर में तीन स्थानों डढ़ियाना टोला, पचहटिया व बजरंग घाट पर शिल्पी देवता की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाएगा। श्री विश्वकर्मा पूजा महासमिति के अध्यक्ष उमाकांत विश्वकर्मा ने बताया कि 17 सितम्बर को आदमपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। 18 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। इसके लिए कोतवाली चौराहा पर शाम सात बजे नगर पालिकाध्यक्ष मनोरमा मौर्या कंट्रोल रूम का उदघाटन करेंगी। शहर के शकरमंडी मोहल्ला स्थित धर्मेंद्र आटो वर्कशाप पर सुबह से ही साफ-सफाई चल रही थी। धर्मेन्द्र उर्फ बबलू अपने सहयोगी नाटे, ईशू को लेकर गैरेज की सफाई करने में लगे थे। उन्होंने बताया कि पहले प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जाता था। लेकिन अब सामान्य तरीके से पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरित किया जाता है।

हिसं. सतहरिया मुंगराबादशाहपुर नगर के नई बाजार मोहल्ला स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर की साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को स्वच्छ जल से स्नान कराकर नया वस्त्र धारण कराया गया। मंदिर के व्यवस्थापक मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि यह मंदिर वर्ष 1971 में स्व. राम दुलार विश्वकर्मा ने स्थापित कराया था। इस मंदिर के अलावा पूरे ब्लाक में विश्वकर्मा मंदिर नहीं है। इस मंदिर में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित है। जहां पर बड़े ही भाव भक्ति व श्रद्धा से पूजा अर्चना किया जाता है। लौह व्यापार से जुड़े व्यवसायी, अपने कल कारखाने तथा दुकानों के उत्थान के लिए इस मंदिर में आकर भगवान विश्वकर्मा का दर्शन पूजन करते हैं। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारी बड़े जोरों से चल रही है। क्षेत्र के पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का पहला इंजीनियर माना जाता है। उनकी पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही व्यापार में तरक्की व उन्नति होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें