Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरStudents Perform Mesmerizing Krishna Leela at Primary School in Jaunpur

परिषदीय स्कूल बथुआवर में निकाली गई श्रीकृष्ण लीला की झांकी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व जौनपुर के प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला की झांकी सजायी। छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित संगीत, नृत्य व नाटिका प्रस्तुत की। राधा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 24 Aug 2024 09:04 AM
share Share

जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व शनिवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बथुआवर बच्चों ने श्रीकृष्ण लीला की झांकी सजायी। राधा कृष्ण गोपियों व नटखट साथियों से पूरे विद्यालय परिसर में गोकुलधाम जैसा दृश्य नजर आया। जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित संगीत, नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रोपदी चीर हरण तथा गीता के उपदेश के साथ बालकृष्ण राधा रानी और गोपगोपियों के वेष में सुसज्जित उक्त विद्यालय के बच्चों ने अपने नृत्य व संगीत से आए हुए सभी अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। कक्षा एक की श्रेया गौतम को राधा व छात्र श्रीकृष्ण बने दिव्यांश द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने विजेता छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, रीनू देवी, आशा देवी, सुषमा यादव, शुभम पाल, राजकुमारी देवी, चिंता देवी, चमेला देवी व भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें