हज पर रवाना हुए एजाज, माला फूल से हुआ सम्मान
Jaunpur News - जौनपुर से हज पर जाने वालों का पहला दल सोमवार को लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुआ। एजाज़ अहमद और उनकी माता कैसरी बेगम शामिल हैं। सैकड़ों लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी और देश में अमन चैन के लिए दुआ...

जौनपुर। सऊदी अरब के मक्का शहर में हज पर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सोमवार को जौनपुर से हज पर जाने वालों का पहला दस्ता लखनऊ स्तिथ अमौसी एयरपोर्ट से रावाना हुआ। शहर के उर्दू बाजार से एजाज़ अहमद और उनकी माता कैसरी बेगम रवाना हुईं। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने मुबारकबाद दी। मुल्क में अमन चैन, भाईचारगी के लिए विशेष दुआ की गई। मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा की जौनपुर से कुल 48 लोग अलग अलग दिनों में दयार-ए-हरम के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद आसिम, सद्भावना क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान, विनीत गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, विजय अग्रवाल, हाजी राशिद, लोकेश जावा, ज़ाकिर वास्ती, नागेंद्र यादव, मोहम्मद शाद राजू सेठ, अब्दुल क़य्यूम, अय्यूब, सादिक आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।