सड़क दुर्घटना मृत दोनों युवक की हुई पहचान
Jaunpur News - खेतासराय के मनेछा गांव के पास रविवार रात एक बाइक ट्रेलर में घुस गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ। मृतकों की पहचान उज्वल राजभर और संतोष राजभर के रूप में हुई। गांव में...

खेतासराय। क्षेत्र के मनेछा गांव के पास रविवार की देर रात्रि एक बाइक खड़ी ट्रेलर में घुस गई। दो युवकों की मौत हो गई थी। जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार हो रहा है। घटना के बाद मृतको की पहचान नहीं हो पायी थी। लेकिन कुछ घंटो के बाद पुलिस ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग खेतासराय से गुरैनी की ओर जा रहे थे। मनेछा के पास खड़ी ट्रेलर में बाइक पीछे से घुस गई। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली गांव निवासी उज्वल राजभर और संतोष राजभर की मौत हो गयी थी। गंभीर रूप से घायल अनुराग का जिले के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से गांव में मातम छाया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।