पटरी धंसने और नाली का ढक्कन टूटने से खतरा
Jaunpur News - जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर नगर में मछलीशहर रोड पर नगेन्द्र मोदनवाल के पास सड़क और नाली का ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गया है। यह स्थिति बड़े हादसों का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मरम्मत की...

सतहरिया, जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड पर स्थित नगेन्द्र मोदनवाल के घर के पास जो सड़क जौनपुर-प्रयागराज गई है।उसी सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। और तो और नाली का ढक्कन भी टूट गया है।जो बड़े हादसे का दावत दे रहा है।चूंकि यह रोड डिवाइडर के चलते सकरा भी हो चुका है।जिससे आए दिन मकानों का बारजा वगैरह भी बड़ी वाहनों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो जाती है।यहां टर्निंग भी है।जिससे हमेशा खतरा होने का संभावना बना रहता है। चौबीसों घंटे बड़े माल वाहनों का आना जाना लगा रहता है।स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया है कि इसे दिखवाकर मरम्मत करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।