Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Young men got angry after seeing Couple talking in the park stripped and beat up the boyfriend

पार्क में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को बात करते देख भड़के युवक, प्रेमी को नंगा कर पीटा

महराजगंज के चौक क्षेत्र के एक गांव के पार्क के समीप गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को बैठा देख कुछ युवक आग बबूला हो गए। छात्रा को घर भेज युवक की बेहरमी से पिटाई शुरू कर दी। फिर अपने ही वीडियो बनाने लगे। बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, महराजगंजTue, 24 Dec 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के महराजगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चौक क्षेत्र के एक गांव के पार्क के समीप प्रेमी युगल को बैठा देख कुछ युवक आग बबूला हो गए। छात्रा को घर भेज युवक को नंगा कर बेहरमी से पिटाई शुरू कर दी। फिर अपने ही वीडियो बनाने लगे। बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामले जानकारी में आने के बाद चौक पुलिस ने युवक के ननिहाल पक्ष से तहरीर लेकर चार नामजद व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चौक व निचलौल थाने की पुलिस दबिश दे रही है। एडिशनल एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है।

घटना सोमवार की बताई जा रही है। क्षेत्र के एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा एक युवक के साथ चौक थाना क्षेत्र के ही एक गांव के पार्क में बैठी थी। उसी दौरान कुछ युवक पहुंच गए। एकांत में दोनों को बैठा देख पूछताछ करने लगे। छात्रा को घर भेज दिया। उसके बाद युवक की पिटाई करने लगे। पीड़ित युवक पनियरा क्षेत्र का रहने वाला है। वह दूसरे वर्ग का है। चौक क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में रहता था। पीड़ित युवक के मुताबिक आठ आरोपित उसकी पिटाई कर रहे थे। आरोपितों में से चार की पहचान कर ली गई है। सभी युवक आसपास गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कानपुर नगर निगम सदन में जमकर हंगामा, मेयर के सामने ही भाजपा और सपा पार्षद भिड़े
ये भी पढ़ें:फेसबुक पर यूके की लड़की से बात करना युवक को पड़ा महंगा, सवा 7 लाख रुपये गंवाए

इस मामले में सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक की कुछ व्यक्तियों द्वारा पिटाई करते हुए वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया है। चौक थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें