Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़HC and SC threaten to bomb many temples alert after message on WhatsApp

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के साथ कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप पर मैसेज के बाद अलर्ट

यूपी में अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब मथुरा समेत कई बड़े मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी गई है। मंदिरों के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली-प्रयागराज स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकी व्हाट्सएप पर दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 09:55 PM
share Share

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद मामले के पक्षकार आशुतोष पांडेय को व्हाट्स एप पर कॉल व वाइस मैसेज कर हाईकोर्ट और प्रयागराज जंक्शन को उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना पर प्रयागराज जंक्शन पर बम निरोधक दस्ते ने जांच की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस घटना के कुछ देर बाद मंगलवार दोपहर जब आशुतोष हाईकोर्ट परिसर के अंदर थे तब उन्हें कॉल कर जान से मारने और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्रयागराज जीआरपी मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।

आशुतोष पांडेय ने बताया कि वह ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस से प्रयागराज आ रहे थे। रास्ते में ट्रेन में ही उनको पाकिस्तान से वाइस मैसेज भेजा गया। सोमवार रात 1:37 बजे और 2:37 बजे दो बार कॉल आई। इस बीच उन्हें छह वाइस मैसेज आए। रिकार्डिंग में यह संदेश था कि -हाईकोर्ट को क्या, तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। तुम्हारे में दम नहीं है। 19 नवंबर को तुझे बताएंगे, बम धमाके करेंगे। हाईकोर्ट में तुझे बम से उड़ा देंगे। मथुरा, दिल्ली... हिंदुस्तान के सभी बड़े मंदिरों को उड़ा देंगे। आशुतोष ने 139 पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी।

मंगलवार सुबह जैसे ही ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ ने चेकिंग शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रेन व प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चला। खोजी कुत्तों के साथ पुलिस टीम ने जांच की। हालांकि कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

आशुतोष ने बताया कि मंगलवार दोपहर में वह हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई में गए थे। इस दौरान दोपहर 3:37 बजे फिर पाकिस्तान से कॉल करके उन्हें धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने कहा कि 21 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। बम से तुम्हारे साथ सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे। बताया कि उन्होंने इस फोन कॉल की जानकारी भी पुलिस अधिकारियों को दे दी है।

अब तक पांच बार मिली धमकी, एसटीएफ को जांच

प्रयागराज। आशुतोष पांडेय को लगाकर धमकी मिल रही है। प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर और जीआरपी थाने में अब तक धमकी के पांच केस दर्ज किए जा चुके हैं। आशुतोष ने बताया कि सबसे पहले जनवरी में मथुरा में उन्हें धमकी मिली थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर मथुरा पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद पेशी पर आते वक्त फतेहपुर में धमकी मिली। कोतवाली, फतेहपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। तीसरा केस सैनी थाना जिला कौशाम्बी में दर्ज हुआ था।

इसके बाद प्रयागराज के सिविल लाइंस थाने में धमकी का मामला दर्ज किया गया। अब पांचवां केस जीआरपी ने दर्ज किया है। आशुतोष ने बताया कि बार-बार धमकी मिलने के बाद अब इन सभी प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। एडीजी कानून व्यवस्था ने आगरा के एक एसपी को जांच का प्रभारी बनाया है। बकौल आशुतोष अब तक की जांच में पाकिस्तान से कॉल की पुष्टि हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें