Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईResidents of Annpurna Nagar Troubled by Waterlogging and Blocked Pathway

आवासों के पीछे रास्ता अवरुद्ध, पसरी गंदगी

कस्बे के अन्नपूर्णा नगर के निवासी जलभराव और गंदगी से परेशान हैं। आवासों के पीछे बंद रास्ते के कारण आवागमन में कठिनाइयाँ हो रही हैं। मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की है कि चबूतरा बढ़ाने से मार्ग अवरुद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 19 Sep 2024 07:51 PM
share Share

कस्बे के मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर के निवासी जलभराव व पसरी गन्दगी से तंग आ चुके हैं। आवासों के पीछे रास्ता बंद होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मोहल्ले के निहारिका बाजपेई, अमित गुप्ता, अंकित कुमार, अरविन्द, अंकिता, आरती, राममोहन गुप्ता ने भेजे शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के ही मुन्ना ने चबूतरा बढाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण आवगमन ठीक से नहीं हो पा रहा है। नाली का कीचड़युक्त पानी खड़ंजे के ऊपर भरा हुआ है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। लोगों का कहना है कि कीचड़युक्त जलभराव के चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। मोहल्ला वासियों ने चबूतरा निर्माण कार्य के बाद हुई समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सहित आलाअफसरों को शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें