Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईPolice Initiative to Expedite Sentencing of Notorious Criminals in District

कुख्यात शातिर अपराधियों को कम समय में ही दिलवाएं सजा

पुलिस लाइन के सभागार में कुख्यात अपराधियों को जल्दी सजा दिलाने के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। एसपी नीरज जादौन ने थानाध्यक्षों और कोर्ट के पैरोंकारों को निर्देश दिए कि अभियुक्तों को समय पर कोर्ट में पेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 19 Sep 2024 07:44 PM
share Share

कुख्यात व शातिर अपराधियों को अल्प समय में ही अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में किया गया। इस दौरान एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष व कोर्ट के पैरोंकारों दिशा-निर्देश दिए। गोष्ठी का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में किया गया। जहां पर जिले के सभी कोतवाली थाना व कोर्ट के पैरोंकार के साथ बैठक में एसपी नीरज जादौन ने बताया कि जिले में कुख्यात एवं शातिर अपराधियों को अल्प समय में अधिक से अधिक सजा दिलाए। इसके लिए कोर्ट से निर्गत आदेशिकाओं को समय से शामिल कराकर नियत तिथि पर अभियुक्त को कोर्ट में पेश करें। कार्रवाई को अधिक मजबूत प्रभावशाली बनाए जाने के लिए ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत नाबालिग बालक-बालिकाओं के अपहरण, गुमशुदगी में लंबित मामलों को लेकर अभियान के संबंध में सभी विवेचकों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र सिंह, मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें