सीएचसी परिसर में मिला भ्रूण, छानबीन शुरू
Hardoi News - बिलग्राम। संवाददाताथाना क्षेत्र के बिरनी गांव में एक पारिवारिक विवाद हिंसक रूप ले लिया। विश्राम निवासी नारायण पुर थाना अरवल ने पुलिस में शिकायत दर्ज क

बिलग्राम। बिरनी गांव में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विश्राम निवासी नारायणपुर थाना अरवल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी संगीता की शादी चार साल पहले बघरिया गांव थाना सांडी के हरिओम से हुई थी। हरिओम शराब पीकर संगीता के साथ मारपीट करता था। शुक्रवार को भी उसने संगीता को पीटा। संगीता ने अपने पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। पिता जब बेटी को लेने ससुराल पहुंचे तो दामाद वहां से भागकर बहन के घर बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव बिरनी गांव चला गया। हरिओम ने फोन कर ससुर विश्राम को समझौते के लिए बिरनी बुलाया, जब विश्राम वहां पहुंचे तो हरिओम ने अपने बहनोई विनोद और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर ससुर विश्राम और उनके बेटों अमर सिंह व अशोक को लाठी-डंडों से पीट दिया।
पीड़ित विश्राम ने बिलग्राम कोतवाली में दामाद और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।