Railway station checker officer posted रेलवे स्टेशन चकाचक, अिधकारी कर्मचारी रहे तैनात, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsRailway station checker officer posted

रेलवे स्टेशन चकाचक, अिधकारी कर्मचारी रहे तैनात

Hapur News - -लॉकडाउन व गर्मी के चलते कम ही पहुंच रहे लोग रहे लोग -सामाजिक दूरी व सेनिटाइजेशन का रखा जा रहा, सोमवार को नहीं पहुंचा कोई श्रमिक हापुड़ रेलवे अधिकारी और जीआरपी एवं आरपीएफ रही अलर्ट फोटो संख्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 1 June 2020 11:45 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन चकाचक, अिधकारी कर्मचारी रहे तैनात

रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर पिछले दो दिन में को 27 रिजर्वेशन हुए। हालांकि, लॉकडाउन व गर्मी की वजह से कम ही लोग पहुंच रहे हैं। टिकट बुकिंग प्रक्रिया में सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है। सोमवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन से ट्रेने तो गुजरी लेकिन कोई भी हापुड़ या आस पास के जनपद का कोई श्रमिक नहीं पहुंचा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के के लिए की गई बैरीकेडिंग से स्टेशन चमकता दिखता। वहीं, ट्रेन आने के बाद हापुड़ रेलवे प्रशासन एवं जीआरपी और आरपीएफ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अलर्ट दिखे। हापुड़ रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन काउंटर का करीब दो माह बाद खुल गया है।

पिछले दो दिन में रिजर्वेशन कराने के लिए लोग पहुंचे। जबकि, तपती गर्मी के चलते दोपहर में लोगों ने काउंटर से दूरी ही बनाए रखना ही उचित समझा।चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर पवन कुमार ने बताया कि हापुड़ रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम आठ बजे तक (अवकाश छोड़कर) रिजर्वेशन हो रहे हैं। सोमवार को दस रिजर्वेशन हुए। रिजर्वेशन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। रिजर्वेशन प्रक्रिया के दौरान सरकार के दिशा-नर्दिेशों का भी पालन किया जा रहा है।यह चल रही हैं ट्रेन स्टेशन अधीक्षक एमआर मीना ने बताया कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक जून से लखनऊ मेल, शहीद एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस व छपरा एक्सप्रेस का ठहराव है। जबकि 25 मार्च से लॉक डाउन लागू होने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था।यात्रियों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बैठाया जाता है हापुड़ स्टेशन से जाने वाली ट्रेन में या किसी अन्य स्टेशन से किसी ने रिजर्वेशन कराया हे तब उसे 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। थर्मल स्केनिंग के अलावा अन्य जांच के बाद ही उसे ट्रेन में बैठाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।