Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Police Pensioners Issues Addressed by Additional SP Vinit Bhatnagar

पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जाएगा समाधान

पेंशनर्स के स्वास्थ्य बिल जल्द कराए जाने की मांग उठी पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता पर कराया जाएगा समाधान

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 12 Sep 2024 11:38 AM
share Share

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्या सुनकर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक में पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह जाखड़ ने कहा कि थानों में समय समय पर पुलिस पेंशनर्स की बैठक कराई जाए और थानों में पेंशनर्स पुलिस कर्मियों को सम्मान दिया जाए। इसके साथ ही पुलिस पेंशनर्स के चिकित्सा संबंधित बिलों का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। पुलिस पेंशनर्स पुलिस परिवार की है। उनके अनुभवों का समय समय पर लाभ लिया जाएगा। उनके सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाए। इस अवसर पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा, सीओ अनीता चौहान के साथ साथ पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रजपाल सिंह जाखड़, सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष मंगू सिंह त्यागी, मुनेंद्र त्यागी, रविंद्र सिंह, मोह्मद इलियास, ब्रजपाल सिंह आदि पुलिस पेंशनर्स मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें